PM Kisan Samman Nidhi Yojana: खाते पे क़िस्त नहीं आने पे इस तरह से करे अभियोग
देश के लगभक 15 करोड़ किसान अब PM Kisan Samman Nidhi Yojana के अपनी छठी क़िस्त पाने केलिए इंतजार कर रही हे। जैसे की आप सब जानते है मोदी सरकार देश के किसानो के आय बढ़ाने केलिए बहत सारे योजना सुरु करचुकी हे। इनमे से पीएम किसान निधि योजना प्रमुख हे। इस योजना के तहत सरकार किसानो के बैंक खाता में Rs.2000 रूपया का तीन क़िस्त एक साल में डालेगा। पिछले दिनों किसान अपने छठी क़िस्त तक बिना आसानी से मिलगया था। मगर सतबी क़िस्त बहत लोगोको अभीतक नहीं मिला हे। अगर आप भी इन लोगो में से एक हे तो इस तरह से अपना स्टेटस चेक कर सकते है।
इस तरह से चेक करे अपना पीएम किसान स्टेटस
- सबसे पहले आप पीएम किसान योजना के सरकारी वेब पेज https://pmkisan.gov.in/ खोले।
- अब आप मूल पृष्ठा के दाहिने तरफ में उपलब्ध Beneficiary Status के लिंक पे क्लिक करे।
- यहाँ पे और एक नेई पेज खुलेगा, जहाँ पे आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर select करना हे।
- इसके बाद नीचे का बॉक्स में अपना सेलेक्ट किए हुए दस्ताबिज का नंबर डाल के Get Data पे क्लिक कर देना हे।
- अब आपको पीएम किसान से जुडी सभी जानकारी जैसे पेमेंट स्टेटस, पिछले बार मिली हुई क़िस्त की जानकारी, बर्तमान क़िस्त के तथ्य मिल जाएगा।
- अगर आपका सतबी क़िस्त का स्टेटस FTO is generated and Payment confirmation is pending दिखता हे तो आपका पेमेंट जल्द ही आपके अकाउंट में आएगा।
- इसके अलावा अगर आपका स्टेटस “Pending at District Level” दिखता हे तो आप अभियोग दाखल कर सकते हे।
जानिए सरकार का सादी अनुदान योजना के संपूर्ण तथ्य
PM Kisan Samman Nidhi Yojana केलिए अभियोग कैसे करे
अगर आपका क़िस्त नहीं आरहा हे अथबा नेई एप्लीकेशन क़िस्त अभीतक pending दिखा रहा हे तो आप सीधे कृषि बिभाग के हेल्प सेंटर पे कॉल करके अपना अभियोग दाखल कर सकते हे। PM Kisan Yojana का Helpline Number 155261 और 1800115526 हे। ये दोनो नंबर संपूर्ण देयमुक्त हे। इसके अलावा आप Online पे भी अपना Complaint दाखल करसकते है।
जरूर पढ़िए: PM किसान योजना कैसे आबेदन करे?
Online पे Samman Nidhi Yojana का शिकयत करे
आप अपने मोबाइल फ़ोन से https://pmkisan.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे। उसके बाद main मेनू से Contact Us लिंक पे क्लिक कीजिए। अब आपके सामने और एक पेज खुलेगा। जहाँ पे Help-Desk वाली लिंक पे क्लिक कीजिए। अब आप अपने आधार, बैंक अकाउंट नंबर अथबा मोबाइल नंबर डालके अपना शिकायत कर सकते है।
Kisan Samman Nidhi इ-मेल Help-lineसे करे अपना शिकायत
आप इ-मेल Id को इस्तेमाल करके अपना शिकायत भेज सकते है। आप अपना आधार नंबर के साथ साथ शिकायत लिख कर [email protected]n को भेज सकते है।
इसके अलावा आप अपना मेल को अपने राज्य के नोडल स्टेशन के अधिकारी को अपना शिकायत भेज सकते है। नोडल सेंटर के ईमेल एड्रेस Click Here से पा सकते है।
Leave a Reply