प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY): पाइए 2 लाख का टर्म लाइफ इन्शुरन्स
देश की हर गरीब और मजदुर श्रेणी के लोगो को सबसे सस्ता टर्म लाइफ इन्शुरन्स का लाभ प्रदान करने केलिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का सुरुवात की है। इस योजना में गरीब आउटर मजदुर लोगो को दुर्घटना और मृत्य होने पे २ लाख रुपये का बिमा राशि प्रदान किआ जाएगा। यह बताया जा रहा है की, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana देश की सबसे सस्ता टर्म लाइफ इन्शुरन्स है।
देश में अबतक आमिर श्रेणी के लोग घरोई खेत्र से अपने और अपने परिबार केलिए जीबन बिमा करबाते थे। मगर यह सुबिधा गरीब और मजदुर प्राप्त नहीं कर पाते थे। देश में नई सरकार बनने के बाद, 2015 में केंद्र की सरकार 330 रूपए में सस्ता जीबन बिमा प्रदान करने की PMJJBY योजना सुरु की। इस योजना की पात्रता, आबेदन करने की प्रणाली इस पेज में उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2021
जीवन ज्योति योजना भारत के सभी राज्य और केंद्रशासित अंचल में लागु है। इस योजना के अंतर्गत सभी 18-50 साल उम्र के सभी भारतीय आबेदन कर सकते है। आबेदन कर्ता को हर साल मात्र Rs.330/- रूपए का प्रीमियम का भुक्तान करना पड़ेगा।
प्रीमियम देने की एक साल के अंदर अगर बिमिकृत इंसान का किसी भी प्रकार से मृत्यु हो जाती है, अथबा दुर्घटना से आँख, पैर, हात, और कान खो देते है तो उनको या फिर उनके परिबार को Rs.2/- लाख रुपये की इन्शुरन्स कवर मिलेगा।
आबेदन करने की पात्रता
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आबेदन केबल भारत के नागरिक कर सकते है। मगर आबेदन करता के आयु 18 से 50 साल के अंदर होना जरुरी है। इसके अलाबा लाभार्थी के पास किसी भी राष्ट्रीय बैंक में सेविंग्स खता होना अनिर्बाज्या है।
जरुरी दस्ताबिज
अगर आपके पास बैंक का Internet Banking सुबिधा उपलब्ध है तो आप किसीभी दस्ताबिज के बिना PMJJBY केलिए एनरोल करसकते है। अगर आपके पास यह सुबिधा उपलब्ध नहीं है, तो आप अपने बैंक सखा को निम्न लिखित डस्टबीजो के साथ जा सकते है।
- आधार कार्ड़
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- दो पासपोर्ट फोटो
PMJJBY कैसे आबेदन करे?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना आप घर बैठे Internet Banking अथबा Phone Banking (through IVR) के माध्यम से आबेदन कर सकते है। आबेदन करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से हर साल 300 रूपए auto-debit हो जाएगा। आबेदन करने की प्रक्रिया हमने बताया है:
- आबेदन करने केलिए आपको सबसे पहले अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पेज पे जाइए।
- अब अपने यूजर नाम और पासवर्ड डालके लॉगिन करलीजिए।
- Net Banking के Dashboard से PMJJBY पेज पर जाइए।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहां पे आपको नॉमिनी नाम, एड्रेस डालिए।
- सभी तथ्य भरने के बाद, फॉर्म सबमिट करदिजिए। आपके अकाउंट से 300+ बैंक सर्विस Charges डेबिट हो जाएगा।
भारत के प्रमुख राष्ट्रीय बैंक के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लिंक हमने नीचे उपलब्ध किए है। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का सुबिधा उपलब्ध नहीं है, आप बैंक के customer सर्विस नंबर पे कॉल करके अपने को बिमिकृत कर सकते है।
बैंक नाम | आबेदन लिंक |
---|---|
State bank of India | Click Here |
ICICI Bank | Click Here |
HDFC Bank | Click Here |
Axis Bank | Click Here |
Kotak Mahindra Bank | Click Here |
Bank of Baroda | Click Here |
UCO Bank | Click Here |
Postal Bank | Click Here |
PNB | Click Here |
Union Bank of India | Click Here |
Central Bank of India | Click Here |
जीवन ज्योति बीमा योजना इन्शुरन्स क्लेम कैसे करे?
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में इन्शुरन्स क्लेम करना बहत ही आसान है। इसकेलिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के सखा पे जाना है> इन्शुरन्स क्लेम फॉर्म लेना है> सभी जरुरी दस्ताबिज के साथ फॉर्म भरके दाखल करदेना है। आपको निचे दिए गए कागजात बैंक में जमा करना है:
- ओरिजिनल मृत्यु सर्टिफिकेट
- डिस्चार्ज रिसीप्ट
- बैंक खता अथबा cancelled चेक
- क्लेम फॉर्म sign करके
सभी दस्ताबिज दाखल करने के बाद आपको 2 लाख रुपये आपके बैंक अकाउंट में डिपाजिट करदिआ जाएगगा। आपको बतादे की कुछ बैंक जैसे आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक आपको ऑनलाइन क्लेम फॉर्म भरने की सुबिधा उपलब्ध करबाते है।
सहायता नंबर
- ईमेल: [email protected]
- Tel: 011-23362129, 011-23362782
Leave a Reply